वहीं मलाड सेवाकेन्द्र द्वारा इंडियन एयर फोर्स में भी मैग्नेटिक योग पर बीके गिरीश ने सभी प्रतिभागियों को एक्सर्साइज़ कराई, तो मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुन्ति ने जीवन में राजयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर
इसी क्रम में आगे मलाड में ब्रह्माकुमारीज़ के लिबर्टी गार्डन में स्थानीय बीक सदस्यों समेत हरी ओम् बेडमिन्टन ग्रुप तथा मलाड लॉफिंग क्लब के सदस्यों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर कुल 200 प्रतिभागियों को बीके कुन्ति ने फिज़िकल योगा के साथ-साथ मेंटर योग के लिए राजयोग की विधि बताई। मौके पर हरि ओम् बैडमिटन क्लब से टै्नर राजू ने सभी को व्यायाम कराया तो मलाड लॉफिंग क्लब से आए टै्नर वसंत ने सभी को लॉफिंग एक्ससाइज़ कराई।