उधर डोंबिवली रेल्वे परिसर में विश्व शांति की और एक कदम विषय पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकु के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की महापौर वैनिला विश्वनाथ राणे, लाइफ कोच हेमंत परब, क्राइम बॉर्डर वृत्त पत्र रिपोर्टर राजेन्द्र वखरे, जांगड़े स्कूल के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सूर्यवंशी, अकैडमिक काउंसलर ढोकले, ठाणे रायगढ़ वृत्त पत्र संपादक सुरेश गायकवाड़ समेत गई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पर 200 से भी अधिक लोग मौजूद रहे।