महाराष्ट् के पनवले में श्री बापू साहेब डी.डी. विसपुटे स्कूल, देवद तथा रायगड़ सहजयोगा के संयुक्त आयोजन में ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर बीके डॉ. शुभदा नील ने राजयोग ध्यान ओर योग विषय पर मार्गदर्शन किया। मौके पर विसपुते कॉलेज के अध्यक्ष धनराज विसपुते, संगीता विसपुते तथा शिक्षक वर्ग समेत कई छात्रों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।