हैदराबाद के शांति सरोवर में प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर साई वेंकट, केरला से पालक्कड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना समेत शांतिसरोवर के सभी वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में तिरंगा फहराकर 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
इस दौरान बीके ने शहीदों की बलिदानों की स्मृति दिलाते कहा उसी प्रकार हमें भी परमात्मा द्वारा विश्वपरिवर्तन के कार्य अपना तन,मन,धन, समय, संकल्प सफल करना है, साथ ही साई वेंकट ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।