मुबंई के गोरेगांव में बोरिवली सबज़ोन द्वारा विश्वशांति के लिए सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक हजार से अधिक लोगो योग साधना की इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर धडक कामगार यूनियन के लीडर अभिजीत राणे, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, मलाड सेवाकेंद्रो की प्रभारी बीके कुंति, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता समेत कई वरिष्ठ बीके बहनें मौजूद रहीं और राजयोग द्वारा वातावरण में पवित्रता व शांति के प्रकम्पन्न फैलयें।
कार्यक्रम के अंत में अभिजीत राणे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिलि है और मैं भविष्य में भी में इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोगी बनता रहूंगा।