कहते हैं कि जिसकी जड़े आध्यात्म से जुड़ी होती हैं उसे कोई भी परिस्थिति हिला नहीं सकती और अगर इसी आध्यात्मिका का बीज नन्हें बच्चों में बो दिया जाअे तो वही बच्चे घर व देश की दिशा और दशा ही बदल देंगे और ऐसा ही प्रयास करती आ रही है ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान जिसके प्रत्येक सेवाकेंद्रो पर बच्चों को स्कूली शिक्षा और आध्यात्मिक शिक्षा देने के लिए बाल व्यक्तित्व शिविर का आयोजन किया जाता है आइए अब आपको दिखाते है कुछ सेवाकेंद्रो की तस्वीरें जहां यह शिविर आयोजित किए गये थे सबसे पहले आपको ले चलते हैं मुम्बई जहां वाशी सेवाकेंद्र पर सात दिवसीय कैम्प लगा था इस दौरान बच्चों को योगा, मेडिटेशन, मोरल वैल्यूज़, इम्पैक्ट ऑफ मौडर्न गैजेट्स, हैल्थ टिप्स जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी
इस पूरे कैम्प के दौरान जी अनमोल टीवी चैनल के बिजनैस हैड मनीष सोनी, अधिवक्ता दिप्ती निखाडे, अजय निखाडे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए वाशी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शीला ने कहा कि प्रत्येक बच्चा स्पेशल है, हम जैसा चाहे उसे मोल्ड कर सकते और आज के नकारात्मक समय में तो आध्यात्मिकता बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गयी है साथ ही अतिथियों ने भी अपने सुंदर विचार व्यक्त किये।