अब चलते हैं पुणे जहां पिंपरी सेवाकेंद्र पर भी चार दिवसीय शिविर आयोजित था जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुरेखा ने बच्चों से संकल्प कराया कि जो चार दिनों में आपको अच्छी बातें सिखायी गयी है घर व स्कूल पर भी उन्हें इस्तेमाल करना है वहीं बच्चों को गेम्स, पिकनिक एवं एक्सरसाइज़ का भी आयोजन किया गया था और अंत में विजेता बच्चों को सर्टीफिकेट भी प्रदान किए गये।