Maharashtra

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मोटीवेशनल ट्रेनर विजय मेंडा, झूलेलाल स्कूल के डायरेक्टर महेश गुरूदासानी, डांस टीचर राँकी शर्मा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा, बीके श्याम, बीके मंजीत एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया, पंद्रह दिन तक चले इस कैंप में बच्चों को गायन,कला, गिटार बजाना एवं नृत्य के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाने के तरीके, राजयोग मेडीटेशन और डर से मुक्त रहने के तरीके सिखाये गये।
इस कैंप में नेरल, टिटवाला समेत अन्य स्थानों से आये के.जी. वन से लेकर कक्षा दसवीं तक एक हजार बच्चों ने सहभागिता की जिन्हें जीवन में आवश्यक अनेक गुणों की शिक्षा दी गई साथ ही बौद्धिक, आध्यात्मिक और मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिये मार्गदर्शन किया गया, कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया और पूर्व आमदार श्रीकुमार आयलानी, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जमनू पुरूस्वानी ने बच्चों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *