मुम्बई के डोम्बीवली में समर कैंप आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को अपने अंदर छिपे टैलेंट को जाग्रत करने के लिये डांस, मोनो एक्टिंग, ड्रामा, क्रियेटिंग मेडीटेशन, ड्राइंग काम्पीटीशन, सांग्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
यह कैंप कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिये आयोजित था जिसमें बच्चों को शारिरिक एक्सरसाइस, योगासन, एवं राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया गया और विडियो फिल्म के द्वारा इमोशंस एंड फीलिंग का महत्व बताते हुये स्वयं के अंदर आज्ञाकारिता, मधुरता, सहनशीलता जैसे व्यवहारिक गुणों को धारण करने की शिक्षा दी गई।
इस मौके पर डॉ. महेंद्र बांगर, साइंटिस्ट माधुरी शेरोन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नंदू घुले, एस.एच. जोंधले एज्युकेशन काम्प्लेक्स के चीफ एक्जीक्यूटिव एंड डायरेक्टर नरेंद्र चैधरी, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु नागर, ए.सी.पी. रविंद्र वाढे़कर, क्राइम बॉर्डर के रिर्पोटर राजेंद्र वखरे समेत स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका बीके शकु ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और जीवन में आगे बढ़ने के लिये अपने समय का सदुपयोग करने और एक लक्ष्य को निश्चित कर उसे प्राप्त करने की बात कही।