महाराष्ट्र में सोलापुर के नीलम नगर में सभी लोगों को स्थाई सुख और शांति का मार्ग बताने के लिये गीतापाठशाला खोली गई जिसका उद्घाटन अक्कलकोट से आये चिक्क रेवनसिद्ध मठ के संस्थापक श्री सदगुरू चिक्क रेवनसिद्ध महास्वामी, सोलापुर सबजोन प्रभारी बीके सोमप्रभा एवं राजयोग शिक्षिका बीके उज्जवला ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री सदगुरू चिक्क रेवनसिद्ध महास्वामी ने कहा कि जीवन में आने वाली परीक्षाओं में पास होने के लिये ज्ञान रूपी तीसरे नेत्र की जरूरत है जो केवल अच्छे सत्संगों में ही प्राप्त हो सकता है, कार्यक्रम में बीके सोमप्रभा ने कहा कि यहां पर लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा द्वारा एक चरित्रवान नागरिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।