ग्रीष्म अवकाश पर देश के कई हिस्सों में समर कैम्प के आयोजन किए जा रहे है। जहाँ उल्हासनगर में 15 दिवसीय कैम्प लगाया गया, इस दौरान बच्चों को गायन कला, गिटार बजाना, फोक फिटनेस यानि नृत्य के द्वारा स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और मेडिटेशन द्वारा स्मर्ण शक्ति को कैसे बढ़ाए आदि गतिविधियों समेत उनके लिए कई गेम्स भी आयोजित की गई।
इस कैम्प में के.जी से लेकर कक्षा 10वीं तक के बच्चों ने भाग लिया था, जिसके समापन में बच्चों ने सुन्दर नृत्य व ड्रामा प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं कराई गई, जिसमें विजेताओं को इनाम भी दिए गए।
शिविर में मोटीवेशनल ट्रेनर विजय मेंडा, म्यूज़िश्यन व गायक सुरेश शेवानी, गिटार शिक्षिक गिरिश शेवानी, गायक बीके श्याम, चांदीबाई कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल महेश गुरुदासानी ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई। जिनका बीके सावित्री ने शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया।
15 दिनों तक चले इस कैम्प में उल्हासनगर, नेरल, टिटवाला, मोहने तथा विटट्ठवाडी से करीब 1000 बच्चों ने इस कैम्प में हिस्सा लिया और अपने व्यक्तित्व का विकास किया।