नाशिक के त्रंबक में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नवनिर्मित सेवाकेंद्र के उद्घाटन अवसर पर एक भव्य रैली का अयोजन किया गया जिसको स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष मंगेश देवरे, जिंदल कम्पनी के महाव्यवस्थापक अजय विद्याभानु, नगर सेविका सायली शिखरे, नाशिक सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती ने शिव ध्वज दिखाकर रवानगी दी।
यह रैली रिंगरोड के माउली माहेर से आरंम्भ होकर सोनार वाडा सभागृह में समाप्त हुई जहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पुरूषोत्तम लोहगावकर, उपनगराध्यक्ष स्वप्नील शेलार, पुरोहित संघ के जयंत शिखरे, स्वामी सागरानंद महाराज, आहेर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बाबा साहेब पाचोरकर, बीके वासंती आदि उपस्थित रहीं।