Maharashtra

गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में जीवनयापन की भागदौड़ में लगे लोगो को कभी कुछ पल सुकुन के चाहिए होते हैं, उसके लिए वो एक स्थान का चुनाव करता है जहां एकांत और सुंदर प्रकृति का नजारा हो लेकिन सोचिए अगर एकांत और प्राकृतिक सौदर्य के बीच कुछ पल प्रभु की याद में सफल हो जाए तो उससे अच्छा क्या हो सकता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित साइबन पर्यटन स्थल के बीच ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बनाये गये ‘साइबन में मधुबन’ में शांति और आनंद नामक ध्यान कुटियों का निर्माण किया है जिसके शुभारंभ अवसर माउंट आबू से आयी बीके मंजू, साईबन में मधुबन की निर्माता डॉ. सुधा कांकरिया, अहमदनगर सेवाकेंद्र प्रभारी राजराजेश्वरी समेत कई संस्था के सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. सुधा ने कुटियों की उपयोगिता का स्पष्ट किया साथ ही अन्य सदस्यों ने भी अपनी शुभकामना व्यक्त की।
अंत में सभी ने मिलकर राजयोग के अभ्यास द्वारा वातावरण में शांति के प्रकम्पन्न फैलाये।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *