अब खबर है महाराष्ट्र के तुमसर की जहां भारतीय संस्कृति की पुर्नस्थापना में कलाकारों की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नगर अध्यक्ष प्रदीप भाउ पडोडे, कार्यक्रम के अध्यक्ष तारिक कुरेशी, कला एवं संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुसुम, माउंट से आये कला एवं संस्कृति प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके दयाल एवं बीके सतीश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शक्ति के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर बीके कुसुम ने भारतीय संस्कृति एवं कला का महत्व बताते हुये कहा कि कला का आशय केवल मनोरंजन से नहीं बल्कि आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाकर कर्म करना ही वास्तव में जीवन जीने की कला है वहीं अन्य अतिथियो ने भी अपने विचार व्यक्त किये।