महिलाओं के सामाजिक, नैतिक और बौद्धिक उत्थान के लिए पूरे देशभर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मलाड के डिण्डोशी जहां संस्कृति हॉल में संतुलन से बेहतर जीवन विषय पर चर्चा करने के लिए टीवी एक्टर और योगा टीचर नुपूर अलंकार, मलाड सेवाकेंद्रों की प्रभारी बीके कुंती, ज्ञानधारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा मौजूद रहीं और सकारात्मक तथा स्वस्थ मन द्वारा जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। वहीं दूसरी तस्वीर महाराष्ट्र के सावनेर सेवाकेंद्र की है जहां आदित्य हॉस्पिटल की डॉ. अंकिता ने महिलाओं को संपूर्ण स्वास्थ्य की जानकारी दी और प्रभारी बीके सुरेखा ने राजयोग की अनुभूति कराई।