महाराष्ट्र के अकोट में ओम शांति भवन सेवाकेंद्र का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके आत्म प्रकाश एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूकमणि ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर बीके आत्मप्रकाश ने श्रेष्ठ पुरूषार्थ की विधी बताते हुये निरंतर शिव पिता की याद में रहने की बात कही एवं आध्यात्मिक गीतों द्वारा सभी का मनोरंजन किया।
वहीं कार्यक्रम में अमरावती से आये शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट गजागन पूंडकर, जिला शिक्षक पंत संस्था के अध्यक्ष विजय डोहरे, साहू शिक्षक संस्था के अध्यक्ष भानु साहेब पोटे, शिक्षण सभापति लता साबले, एलआईसी ब्रांच के प्रबंधक आशीष करंदीकर समेत संस्थान के अन्य लोग उपस्थित थे।