वर्तमान समय हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के तनाव में है वह क्षण भर की खुशी के लिये तरफ तरह के उपाय कर रहा है लेकिन फिर भी उसे वास्तविक खुशी व शांति की अनुभूति नहीं हो पा रही है ऐसी स्थिति में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया जाये तो जीवन निश्चित ही खुशीयों से भर जायेगा व हम तनाव जैसी असाध्य बीमारियों से बचे रहेंगे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये महाराष्ट्र के शहादा में हीलिंग टच विषय पर कार्यक्रम एवं दो दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में बीके पुनीत ने मिनरल वाटर शिविर फॉर पावर, साल्टेड वाटर फॉर रिमूव निगेटिविटी एवं हैंड टू हैंड मेडिटेशन फॉर बूस्ट आर रिलेशनशिप जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की।
कार्यकम में उपस्थित सभी लोगों ने कैंडल्स जलाकर जीवन में ज्ञान प्रकाष बना रहे ऐसी कामना की वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया।
ऐसे ही महात्मा गांधी सभाग्रह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके पुनीत ने राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में आये छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया।