कोटा के यू.टी.आई आडीटोरियम में वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक शर्मा, उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव, राज्यपाल के विशेष अधिकारी अजयशंकर पांडे, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
पत्रकारिता के क्षेत्र में बी.जे.एम.सी पाठ्यक्रम की एक मात्र छात्रा बीके नंदिनी ने 76 फीसदी अंको से उतीर्ण होकर वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय में पहले स्थान पर रही,………..महामहिम राज्यपाल एवं विश्व विद्यालय के कुलपति के करकमलों से बीके नंदिनी को स्वर्ण पदक एवं बैचलर ऑफ जर्नालीज़म की डिग्री प्रदान की गई
बीके नंदिनी पिछले 28 वर्षो से प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर्पित रूप से सेवाअें दे रही हैं………साथ–साथ वे संस्था के मीडिया प्रभाग की गुजरात क्षेत्र की संयोजिका के रूप में भी अपनी सेवाअें सक्रिय रूप से प्रदान कर रही है……….इससे पूर्व वे अन्नामलाई विश्व विद्यालय से एम.एस.सी पाठ्यक्रम में 88 फीसदी अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान में रह चुकि हैं।