सकारात्मक रहने से हर समस्या का समाधान निकलता है, बुराई में भी अच्छाई देखने का प्रयास करने से मन पर काबू पाया जा सकता है, सकारात्मक विचार तनाव मुक्ति के लिए संजीवनी बूटी है.. स्वयं की रक्षा करने वाला ही देश की रक्षा कर सकता है.. यह विचार व्यक्त किए मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने, बीके भगवान गुजरात के केवड़िया स्थित वन विभाग गुजरात द्वारा विशेष सकारात्मक विचारों से तनाव मुक्त जीवन विषय के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे…
कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ तो वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में नर्मदा और भरूच के वन अधिकारी डॉ शशि कुमार, सूरत सर्किल के मुख्य वन संरक्षक चितरंजन सोनवने, जिला वन अधिकारी रामरतन नाला, केवाडिया फारेस्ट अधिकारी नीरज कुमार उपस्थित रहे… कार्यशाला का गुजरात फारेस्ट के मुख्य अधिकारीयों, जिला वन अधिकारीयों, मुख्य वन संरक्षक, सहायक वन संरक्षक एवं गुजरात फारेस्ट रेंजेर कालेज के युवाओं ने लाभ लिया, अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया….