जोधपुर तिंवरी में ब्लाक स्तरीय पंचायत एलीमेंटरी एजुकेशन की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रतिराम पुनिया की मौजूदगी में आयेजित इस बैठक में तनाव मुक्त जिन्दगी के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के तिवरी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू को विशेष रुप से आमंत्रित किया। इस बैठक में उपस्थित लोगों के सम्बोधित करते हुए बीके मंजू ने कहा कि दौड़ती जिन्दगी में तनावमुक्त के लिए मेडिटेशन जरुरी है। प्रतिदिन प्रातः उठकर इसका अभ्यास करने से जीवन में श्रेष्ठता का विकास होता है।
कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी रतिराम पुनिया ने बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होता है।