राजस्थान के जोधपुर में समस्या समाधान- ज़िन्दगी बने आसान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज पहुंचे, उनके आगमन पर रैली एवं रथयात्रा निकालकर शहर में स्वागत किया गया। इस दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम में महापौर घनश्याम ओझा, हाउसिंग बोर्ड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शील, सरदारपुरा की प्रभारी बीके फुल मुख्ये रुप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम में बीके सूरज ने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान बताया।