वहीं जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेवाकेंद्र द्वारा गीता ज्ञान रहस्य प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सेनाचार्य अचलानंद महाराज, स्टैंडिंग काउंसलिंग कामार्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के अनिल भंसाली, एस. आर. सिक्योरिटीज़ के सुरेश राठी, रामापीर मंदिर के महंत कहैन्या लाल एवं संस्थान के बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर आयीं कर्नाटक के सिरसी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके वीणा ने गीता के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुये कहा कि यह संसार एक कुरूक्षेत्र है जिसमें हम सभी आत्माओं को परमात्मा से बुद्धियोग लगाकर सर्वगुण और शक्तियां ग्रहण करने चाहिए जिससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता सहज प्राप्त होती है।