राजास्थान के झालावाड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान ने योग द्वारा स्वस्थ मन और स्वस्थ तन विषय पर दो दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया। जिसमें माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने बताया कि अगर हमें दूसरो के दुख हरके उसे सुख शांति देनी है तो सबसे पहले हमें सुखी व प्रसन्न रहना पड़ेगा क्योंकि किसी का मन अशांत है, वह दुखी है, चिंता में है तो वह व्यक्ति किसी का दुख क्या हरेगा।
इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पालावत, राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. के.के. शर्मा, बीके सूरज, बीके गीता, बीके रूपेश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना ने दीप जलाकर किया था।