विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के जालौर सेवाकेंद्र द्वारा कमिट टू क्वीट दृढ़ता से तंबाकूमुक्त बनें विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल विंग के सचिव बीके डॉ. बनारसी लाल शाह, मुंबई से व्यसनमुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ. सचिन परब, जालोर में मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट के डीपीओ अभिमन्यू सिंह, बीसीएमओ डॉ. दिनेश बिश्नोई ने लोगों को व्यसनमुक्त बनने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया। इसके अलावा भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता और स्थानीय सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रंजू ने राजयोग द्वारा व्यसनों से मुक्ति पाने की युक्ति बताई।