भुखमरी कई देशों में एक बड़ी समस्या है, इसकी जागरूकता बढ़ाने एवं इस समस्या से पीड़ित लोगों की मदत करने के उद्देश से वर्ल्ड फूड डे मनाया जाता है जिसकी थीम इस वर्ष ग्रो, नरिश, सस्टेन टूगेदर, अवर एक्शन आर अवर फ्यूचर रही इस दिवस के उपलक्ष में राजस्थान के जालोर सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबिनर में मुख्य वक्ता माउंट आबू से डायबीटोलोजिस्ट डॉ. श्रीमंत साहू ने मार्गदर्शित किया इस वेबिनर का विषय था स्वस्थ तन मन का आधार, स्वास्थ्यवर्धक आहार। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में जालोर के गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ श्रीराम, समाजसेवक एवं उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल से डॉ. विजय मीना तो वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजू एवं सिरोही की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरुणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।