जालोर के पुलिस लाइन के सभा भवन में तनावमुक्त कार्यक्रम में मुम्बई से आए बीके डॉ. ई.वी. स्वामीनाथन एवं राज सिंह ने पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त होने और खुशी से जीवन जीने के गुर सिखाए। इस अवसर पर डिप्टी जयदेव सियाग, जालोर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रंजु सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।