जयपुर के राजापार्क सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में पार्षद स्वाति परनामी, अन्तर्राष्ट्रीय डीजे एंकर खुशबू कपूर, को प्रोड्यूसर राघव रावत और राजापार्क सबज़ोन प्रभारी बीके पूनम मुख्य रूप से उपस्थित रहीं कार्यक्रम में स्वाती परनामी ने बताया कि हम सभी ने मन में एक ही बात बिठा रखी है कि हम बहुत व्यस्त हैं लेकिन ब्रह्माकुमारी संस्था जो जनसेवा का कार्यक्रम करती रहती है उसमें हमें सहयोगी बनना चाहिए जिसके बाद बीके पूनम ने परमात्मा जो यथार्थ रूप से बिंदू है उनके मूल कर्तव्यों के बारे में सभी को जानकारी दी।