राजस्थान में जयपुर के तारू छाया नगर सेवाकेंद्र द्वारा राजयोग के माध्यम से वातावरण को शक्तिशाली बनाने के साथ ही गरीब मज़दूरों के लिए भी राशन की सेवा प्रदान की जा रही है जिसके अन्तर्गत राजयोग शिक्षिका बीके सनूसूईया और बीके कला समेत अन्य सदस्यों ने लगभग 60 गरीब परिवारों को आटा, दाल, सब्जी, तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री वितरित की तथा मास्क वितरित करते हुए हर समय उसका उपयोग करने की सलाह दी बीके सनुसूइया ने कहा कि इस संकट की घड़ी में स्वयं पर और परमात्मा पर विश्वास बनाए रखें।