गुजरात के झाडेश्वर में दिव्य भास्कर भरुच तथा फौरेस्ट विभाग द्वारा संयुक्त रुप से ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र ‘अनुभूतिधाम‘ में कार्यक्रम हुआ, जिसमें ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुरभी तमकुवाला, ज़िला पंचायत सदस्य शैलाबेन पटेल, दिव्य भास्कार से पंकज भाई पटेल तथा कुनाल भाई पटेल, आर.एफ.ओ- ए.ऐल. पटेल, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीमा ने ट्री प्लांटेशन किया।
इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों को बीके अमिता ने भवन में बनी स्प्रीचुअल गैलरी का अवलोकन करवाया।