राजकोट के मेहुलनगर में नए सेवाकेंद्र का उद्घाटन विधायक गोविंद पटेल, अरविंद रैयानी महापौर जैमन उपाध्याय, राजकोट शहर के बीजेपी मंत्री हिरेंनभाई गोस्वामी, पूर्व महापौर विनुभाई घवा, अहमदाबाद जोन की बीके अमरबेन, बीके नेहा, माउंट आबू से आये ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू एवं सबजोन प्रभारी बीके भारती समेत स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चेतना मुख्य रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर जैमन उपाध्याय ने शिवध्वज रोहण कर व रिबन काटकर सेवाकेंद्र का उद्घाटन किया और कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि व्यसनमुक्ति के क्षेत्र में ब्रहमाकुमारीज़ द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की, इस दौरान अन्य अतिथियों एवं बीके राजू समेत बीके भारती ने भी अपने मनोभाव व्यक्त किये, कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया।