राजस्थान के आहोर में ब्रहमाकुमारीज़ के नवनिर्मित प्रभुदर्शन भवन का उद्घाटन, दिल्ली के हरिनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शुक्ला ने फीता काटकर किया, इस खुशी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, सुरक्षा सेवा प्रभाग के अध्यक्ष अशोक गाबा एवं नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके शुक्ला एवं शंकरसिंह राजपुरोहित ने अपनी शुभकामनायें दी वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा ने अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी श्रेष्ठ कार्य को करने पर महिमा हमारी होती है लेकिन हमें जो महिमा योग्य बनाता है वह सदैव गुप्त रहता है।
इस शुभारंभ अवसर पर मुम्बई से आये एडवोकेट महेश छांगाणी, पंचायत समिती की प्रधान राजेश्वरी कंवर, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष मुकेश राठी, मुम्बई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनिता, समाज सेवक पंकज मीणा, डॉ. हनुमान दत्त विश्नोई, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता भी मुख्य रूप से शामिल थीं।