मुम्बई के वेस्ट वसई में हारमनी इन रिलेशनशिप विषय पर सेशन आयोजित किया गया जिसमें वसीन केरला समाज के अध्यक्ष पी.वी.के. नंबीयार एवं समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. प्रफुल्ला मुख्य रूप से उपस्थित थी।
इस सेशन मे मुंबई से आए कार्पोरेट ट्रेनर ई.वी. स्वामीनाथन ने बड़े ही रमणीक तरीके से बताया कि कैसे हम अपने संबंधों को व व्यवहार को अच्छा बनाये जिससे यह जीवन सुखमय बनें वहीं बीके प्रफुला ने कहा कि आज जीवन में आध्यात्मिक की कमी के कारण हर व्यक्ति, हर संबंध व हर समाज दूर – दूर हो रहे हैं।