राजस्थान के गुलाबपुरा में तनावमुक्ति हेतु सकारात्मक विचार विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने तनावमुक्ति के लिए सकारात्मक विचारों को संजीवनी बूटी बताया, विचारों में आत्मबल भरने के लिए उन्होंने समझाया की राजयोग मेडिटेशन आवश्यक है इस कार्यक्रम में भीलवाडा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके इंद्रा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुमुद समेत अन्य बीके सदस्य भी शामिल हुए।
इसी तरह आगे आदर्श शिक्षक विषय पर भी हुआ आयोजन, इस अवसर पर मुख्या अतिथियों में अध्यापिका सुशीला चेचाणी, अध्यापिका चंदा पराशर, अध्यापिका सरस्वती गुप्ता समेत अनेक शिक्षकगन रहे मौजूद, मौके पर बीके भगवान् ने वाणी, कर्म, व्यवहार और व्यक्तित्व को निखारने के लिए जीवन में नैतिक मूल्यों को धारण करने पर जोर दिया।