जीवन में रिश्तों को बेहतर बनाने का एक ही तरीका है कि आप रिश्तों में लेने के बजाए देने की भावना रखें और वो भी सम्मान की भावना से क्योंकि हम लोगों को क्या देते हैं इससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम लोगों को किस भावना से देते हैं ऐसा कहना है जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी का। वे गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित चेंज योर मूड विषय कार्यक्रम में आये बड़ी संख्या में लोगों के साथ बात कर ही थी।
इस भव्य कार्यक्रम का आगाज़ बीके शिवानी, फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय, माउंट आबू से आए मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव बीके बनारसी लाल शाह, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दमयंती, डिस्ट्रक्ट और सेशन जज श्रीडिटी सोनी, राज्य महिला सुरक्षा समिति की अध्यक्षा ज्योति वाछानी समेत अनेक अतिथियों ने दीप जलाकर किया।
इसके साथ ही फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय ने अपनी जीवन की कुछ घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि उनके खान पान, रहन-सहन, कर्म, बोल और व्यवहार में जो भी अच्छे बदलाव आए हैं उसका पूरा श्रेय संस्थान द्वारा दिया गया ईश्वरीय ज्ञान है।