अहमदाबाद में पालडी सेवाकेंद्र के 15 वर्ष पूर्ण होने पर विविध लक्ष्मी भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अंबावाडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा ने सभी को सदा खुश और शांत रहने की युक्तियां रहने के लिए कहा कि खुशी और शांति व्यक्ति की आंतरिक फीलिंग हैं, उसे बाहरी जगत में डूंडने का प्रयास नहीं करें इस दौरान आयुर्वेदाचार्य डॉ. मुकेश पानेरी, पालडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राजुल, बीके नयाना भी मुख्य रूप से मौजूद थी।