गुजरात-राजकोट में स्थित अवधपुरी के कुवाड्वा गावं में ‘पवित्र पुरूषोत्तम मास‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरपंच संजय पिपालिया, हर्ष सेजपाल, जमात सेक्रेटरी मुस्तफ्फा, अब्बास, उद्योगपति जादव ककाडिया, डॉ देवधर रामोलिया समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में बीके मंजु ने सभी को परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय दिया. कार्यक्रम में सत्यभामा और रुकमनी पर आधारित ड्रामा के माध्यम से आध्यत्मिकता का जीवन में महत्व समझाया गया वही अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेखा ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की।