स्वर्णिम दुनिया के एक मॉडल को विश्व के सम्मुख प्रस्तुत करने के विज़न से गुजरात में तैयार किए जा रहें ‘गुजरात ग्लोबल रिट्रीट सेंटर’ के निर्माण का शुभारंभ गुजरात ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी बीके सरला के कर कमलों से हुआ।
स्वर्णिम दुनिया के मॉडल की मन में तैरती तस्वीरों और कागज़ में खिची लकीरों को हकीकत में तब्दील करने की जब शुरूआत हो तो एक विशाल कार्यक्रम का होना लाज़मी हैं और हुआ भी ऐसा ही, जो राजयोगिनी बीके सरला, गांधी नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश, लोटस हाउस से बीके भारती, बीके डॉ. मुकेश, डॉ. बीके कांति समेत संस्थान के अनेक सदस्यों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ
70 एकड़ जमीन पर निर्माण होने वाला यह सेवा स्थान भविष्य में ऐसा एसलम बनेगा जिसकी रुहानी खुशबू से लोग स्वतः ही खिचें चले आएगें यह रिट्रीट सेंटर गुजरात में अपने आप में अद्वितीय होगा। यहाँ मानव व समाज की उत्थान के लिए हर तरह के कार्यक्रमों का अयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही संस्थान से जुड़े देश विदेश के सदस्यों की उन्नति की उड़ान के लिए एयरपोर्ट की भूमिका निभायेगा गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से तकरीबन पचास किमी दूर साबरकांठा जिले में मोड़ासा-बेगाम हाईवे पर इसका निर्माण प्रारम्भ हो गया है, इसकी संरचना इस तरह बनायी जा रही ताकि आने वाले लोगों के जीवन में हर तरह का विकास हो सके