गुजरात के जामनगर स्थित एम.पी.शाह मेडिकल कॉलेज ऑडीटोरियम में ब्रह्माकुमारिज द्वारा अद्भुत मातृत्व फोग्सी इरीस इनिशिएटिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऑफ गॉयनेक सोसायटी जामनगर, पब्लिक फोरम, खाधेरीया चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम प्रशस्ती पारिक, जिला विकास अधिकारी डॉ. कल्पना, रोटेरियन खाधेरीया ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. दिप्ती व्यास, प्रेसिडेंट ऑफ गॉयनेक सोसायटी जामनगर, मोटिवेशनल ट्रेनर प्रो.इ.व्ही गिरीश, सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के. सुषमा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर अद्भुत मातृत्व फोग्सी इरीस इनिशिएटिव की राष्ट्रीय संयोजक में बी.के. डॉ. शुभदा नील ने सात्विक आहार व मेडिटेशन और प्रैक्टीकल योगा जैसे विषयों पर प्रकाश डाला वही प्रो. इ.व्ही. गिरीश ने क्रोध और तनाव पर प्रबंधन पाने पर मार्गदर्शित किया. इस कार्यक्रम का 300 से भी अधिक प्रतिभागियों ने लाभ उठाया जिसमे डॉक्टर, सी. डी.पी.ओ. आशा अंगनवाड़ी सेविका , पेशेंट, रोटरियन, सरकारी नौकर वर्ग और ब्रह्माकुमारीज के भाई और बहन शामिल थे.