अहमदाबाद की सेंट्रल जेल साबरमती में बीके नंदनी एवं बीके वीणा ने सीनीयर जेलर तराल एवं कैदियों को रक्षाबंधन का संदेश दिया एवं आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधने के साथ कभी भी व्यसनों का सेवन न करने व सदा श्रेष्ठ कर्म करने की प्रतिज्ञा कराई।
वीओ- इस दौरान सीनियर जेलर ने कहा कि रक्षा बंधन पर कई संस्था के लोग आते हैं और राखी बांधते हैं, किन्तु ब्रह्माकुमारी बहनें जो निस्वार्थ स्नेह और अध्यात्मिक रीति से राखी बांधती है उससे कैदियों में अभूतपूर्व परिवर्तन आता है।
इसके साथ ही उपमहापौर प्रमोदा, म्यूनिसपल ट्रांसपोर्ट सर्विस के चेयरमेन चंद्रप्रकाश, कारपोरेटर बिजल पटेल को बीके नंदिनी एवं वीणा ने शांति एवं भाईचारे का प्रतीक राखी बांधी एवं स्वस्थ्य व सुखी जीवन के लिये कामना की।