वडोदरा के अटलादरा सेवकेंद्र पर माइंड पॉवर सेमिनार और शहर के प्रतिष्ठित लोगो का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद रंजन भट्ट, महापौर डॉ. जिगीषा शेठ, उप महापौर डॉ. जीवराज चौहान, स्टैडिंग कमेटी के अध्यक्ष सतीश पटेल, नेता केतन ब्रह्मभट्ट, अल्पेश लिम्बाचिया मौजूद थे।
सम्मेलन में दिल्ली से आये बीके कबीर मुख्य वक्ता थे उन्होंने सभी को मन में छिपी अन्नत शक्तियों से अवगत कराया और राजयोग द्वारा उसे उजागर करने का आह्वान किया।
इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा और मंगलवाणी सबज़ोन प्रभारी बीके राज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया।
मौके पर रंजन भट्ट, डॉ. जिगीषा शेठ, डॉ. जीवराज चौहान ने अनुभव सभी के साथ साझा किए।