वर्तमान समय तनाव भरी जिंदगी में अगर कहीं सुकून मिलता है तो वो मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या गुरूद्वारें में लेकिन जैसे ही बाहर निकलते है चिंता व तनाव फिर परछाई के तरह साथ हो लेता है। राजकोट में साधूवासवानी रोड पर नीलकमल पार्क के पास रहने वाले उद्योगपति बलवीर सिंह बापू ने तनाव से मुक्ति पाने के लिए घर को ही मंदिर जैसा बना दिया उन्होंने घर का नाम रखा है भाग्य विधाता भवन जिसमें एक मेडिटेशन रूम बनाया है, जिसका उद्घाटन करने पहुंची राजकोट सबज़ोन प्रभारी बीके भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी, और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू