सूरत के वराछा स्थित सौराष्ट्र भवन में भी दो दिवसीय अलविदा डायबीटीज शिविर का आयोजन किया गया जिसे डॉ. श्रीमंत साहू ने संबोधित किया. इस शिविर का उद्घाटन म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर डॉ. जगदीश, हीरे के उद्योग्पती जीवराज सुरानी, अंकिता हॉस्पिटल से डॉ. मुकेश, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति समेत कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया.
इस मौके पर, बीके तृप्ति ने कहा की आधुनिक साधन और सुविधाओं के कारन हमारा जीवन परिश्रम से विमुख हो गया है जिसकी वजह से दिल का दौरा, कोलेस्ट्रोल और मधुमेह जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित होते जा रहे है. वही आगे डॉ. श्रीमंत साहू ने अपने वक्तव्य में कहा की राजयोग के अभ्यास से सभी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है साथ ही प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीमारियों के कारण और उनके निवारण भी बताये।