गुजरात के नवसारी में ‘कांठा विभाग फ्रैंडशिप ट्रस्ट’ द्वारा ‘कौडी समाज’ में व्यापक कुरिवाजों से मुक्ति तथा समाज उत्थान के लिए एक विशेष सम्मेलन का आयोजन एग्रीकल्चर यूनिवर्सीटी में हुआ जिसमें नवसारी के 78 गांवो की महिला मंडलो की 500 महिलाअें विशेष रूप से शामिल हुई इस कार्यक्रम में कांठा विभाग फ्रैंडशिप ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. रमण पटेल, स्नेह सेतु चेरिटिबल ट्रस्ट की प्रमुख चेतना बिरला, नवसारी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके गीता, बिल्डर हीराभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बीके गीता ने इस दौरान कहा कि दान देना एक पुण्य का कार्य हैं, लेकिन यदि व्यक्ति उस धन का दुरूपयोग करता है तो उसका फल दान देने वाले को भी मिलता है साथ ही शिक्षा और इलाज के लिए धन देना उत्तम बताया वहीं रमण भाई पटेल ने कहा कि आज मां बाप को बच्चों की काउंसलिंग करने की जरूरत है, बच्चों को व्यसनों से दूर रखने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, और अंत में सभी महिला मंडल की प्रमुख बहनों को सम्मानित किया गया।