गुजरात के भरूच स्थित झाड़ेश्वर में हिकाल लिमिटेड कंपनी में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए वैल्यू बेस्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को झाड़ेश्वर के अनुभूती धाम सेवाकेंद्र से बीके शिल्पी ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से आत्मा के वास्तविक सात गुणो पर चर्चा की गई साथ ही इन गुणों को कर्मो में लाने की विधि भी बताई अंत में बीके शिल्पी ने सेवाकेंद्र पर आकर आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की अनुभूति करने के लिए सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया।