गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेकटर-28 में शिव शक्ति भवन के ‘पीस पार्क’ में योग दिवस पर विशेष योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस मौके पर पार्षद भगिनी हर्षाबा धांधल, दैनिक वर्तमान के एडीटर एवं केपिटल ओफसेटस के ओनर रमेश पटेल, बीके कृपल एवं बीके रानी की उपस्थिति में योग ट्रैनर दर्शन ठाकर ने योग प्रोटोकोल के प्रमाण योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके कैलाश ने शारिरीक योग के साथ आत्मा के आध्यात्मिक उन्नत्ति के लिए राजयोग के अभ्यास पर ज़ोर दिया गया, वहीं बीके कृपल ने राजयोग की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को कोमेन्ट्री द्वारा मेडिटेशन कराया।