वहीं गांधीनगर स्थित जगदम्बा भवन में भी योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गांधीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश, मोरबी सेवाकेंद्र सें बीके साकर्षी एवं चिलोड़ा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तारा ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, वहीं सभी ने फिज़िकल एक्सरसाइज़ भी कराई। इस मौके पर चिलोड़ा होम गार्ड के 125 से भी अधिक जवानों ने भाग लिया जिन्हें सेवाकेंद्र पर सात दिन का कोर्स करने के लिए आमंत्रित भी किया गया।