अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुकन रीवर व्यू गार्डन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 300 लोगों ने योगाभ्यास कर कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप महापौर बिपीन सिक्का, शुकन रीवर व्यू सोसाइटी के चेयरमैन शैलेश पटेल तथा सुरेश पटेल, सचिव शैलेश दलवानी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोटस हाउस की प्रभारी बीके भारती ने राजयोग ध्यान पर विचार रखे, वही बीके शारदा और बीके माधुरी द्वारा योगाभ्यास भी कराया गया