गुजरात के अहवा में ब्रह्माकुमारीज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग मास का शुभारम्भ हुआ. नवसारी से आई कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके गीता, अहवा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ईना, डांग के कलेक्टर बी.के कुमार, डीडीयापाड़ा के कृषि विश्वविद्यालय की प्राचार्य बीके प्रदीप पांडे, अतिरिक्त विकास आयुक्त- आईएएस एल.सी पटेल समेत स्वराज्य आश्रम के व्यवस्थापक गांडाभाई पटेल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए बीके गीता ने बताया की आत्मा शक्तिहीन होने के कारन आपस में टकराव होते है, मगर जब हम खुदको परमात्मा से जोड़ते है, हम शक्तियों और गुणों से भरपूर हो जाते है वही कलेक्टर बी.के कुमार ने कहा की योग से शारीरिक के साथ मानसिक शक्ति भी प्राप्त होती है जिससे मनुष्य जीं में आने वाली चुनौतियों का शांति और सहेजता से सामना करता है.