अहमदाबाद के अम्बवाडी सेवाकेंद्र के 52वें वार्षिकोत्सव पर विआइपिज के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को मुंबई से आये प्रेरक वक्ता और कोर्पोरेट ट्रेनर प्रोफेसर ई.वी.स्वामीनाथन ने ‘सेलिब्रेशन ऑफ़ लाईफ विद हैल्थ एंड हैप्पीनेस’ पर दिल को छू जाने वाली बातें बताई
इस अवसर पर गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.के. बच, पी.बी. मजमुदार, जी.बी. शाह समेत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईन के निदेशक प्रदुमन व्यास समेत 52 विआइपिज ने दीप प्रज्वलित किया
इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख सर्जन्स, उद्योगपति, विभिन्न सस्थाओं के निदेशक और अध्यक्ष, समाजसेवक और एन जी ओ मिलाकार 200 लोग उपस्थित थे और उन्होंने ब्रह्माकुमारिज द्वारा समाज में मूल्यों को पुन्हास्थापित करने के लिए किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए यह स्वीकार किया की वर्त्तमान वैश्विक तनाव के मुक्ति का एक मात्र उपाय राजयोग मैडिटेशन है और अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया व उन्हें ईश्वरीय सौगात भेट की.