वहीं नवसारी सेवाकेंद्र पर राजयोग द्वारा गहन अनुभूतियों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें मुख्य वक्ता अहमदाबाद से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नेहा, बीके नंदा रहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त डी.डी.ओ रघुवीर सिंह गोहिल, एडिशनल डवलपमेंट कमिश्नर लक्ष्मण पटेल, सेवकेंद्र प्रभारी बीके गीता द्वारा किया गया दो दिवसीय इस कार्यशाला में बीके गीता ने ‘रियलाइजेशन और लिबरेशन’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जब जब हम सेल्फ की चेकिंग करेंगे तो हमें स्वयं की उन्नति में बाधक अपने स्वभाव संस्कार और कमी कमजोरियों की महसूसता हो सकेगी, तभी हम उनसे मुक्त होने के लिए मेहनत करेंगे वहीं बीके नंदा ने कमेंट्री द्वारा परमात्म शक्तियों व मिलन की अनुभूतियां कराईअंत में रघुवीर सिंह गोहिल ने कार्यशाला में संस्था के सम्पर्क में आने का अनुभव सुनाया।